पाक क्रिकेटर का दावा, अमेरिका से खेलेंगे उन्मुक्त चंद समेत तीन क्रिकेटर

पाक क्रिकेटर का दावा, अमेरिका से खेलेंगे उन्मुक्त चंद समेत तीन क्रिकेटर
पाक क्रिकेटर का दावा, अमेरिका से खेलेंगे उन्मुक्त चंद समेत तीन क्रिकेटर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर समी असलम (Sami Aslam) का सनसनीखेज़ दावा किया है कि भारत के कई क्रिकेटर अमेरिका से खेलने की तैयारी में हैं। समी असलम खुद भी पाकिस्तान छोड़ चुके हैं और अमेरिका चले गए हैं। वे नवंबर 2023 तक अमेरिका के लिए खेलने के काबिल हो जाएंगे। समी असलम का दावा है कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) सहित भारत के कई अंडर 19 क्रिकेट के सितारे अमेरिका में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उन्होंने यह दावा एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत में किया। उन्मुक्त चंद दिल्ली और उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.। साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। काफी समय से वे सुर्खियों से दूर हैं और उनके खेल में भी काफी गिरावट दिखी है।
पाक पैशन नाम की वेबसाइट से बातचीत में समी असलम ने कहा, ‘हाल ही में 30 या 40 विदेशी खिलाड़ी अमेरिका आए हैं। इनमें से कुछ अंडर 19 भारतीय खिलाड़ी भी हैं। उन्मुक्त चंद, स्मित पटेल और हरमीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरे एंडरसन भी यहां पर हैं। उन्होंने बताया कि यहां का सैट अप और सिस्टम काफी प्रभावशाली है। अमेरिका क्रिकेट में काफी कोशिश कर रहा है। बता दें जे अरुणकुमार अमेरिका के मुख्य कोच हैं। वे 2017 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग कोच थे। वे रणजी ट्रॉफी में भी कोच रहे हैं और बढ़िया कोच है।’

क्या कहा उन्मुक्त ने
समी का कमेंट सोशल मीडिया और अन्‍य प्‍लेटफॉर्म्‍स पर वायरल होने के बाद उन्‍मुक्‍त चंद ने अपनी अमेरिकी यात्रा के बारे में प्रतिक्रिया दी। इंडियन एक्‍सप्रेस डॉट कॉम को से बातचीत में चंद ने पुष्टि की है कि वह अमेरिका में कोई अनुबंध करने नहीं गए थे। वह सिर्फ अपने रिश्‍तेदारों से वहां मिलने गए थे। उन्‍मुक्‍त चंद ने कहा, 'मैं अमेरिका अपने रिश्‍तेदारों से मिलने गया था। अब वहां गया तो एक या दो दिन अभ्‍यास के हिसाब से मैदान में गया। ट्रेनिंग सेशन में इसलिए गया क्‍योंकि मुझे यहां आना था। मगर मैंने अमेरिका में किसी भी प्रकार का कोई अनुबंध नहीं किया। यह यात्रा बस आराम के लिए थी।'