'ताऊ ते' के बाद अब चक्रवाती तूफान 'यास' बढ़ रहा भारत की ओर, इन राज्यों में मचा सकता है तबाही

'ताऊ ते' के बाद अब चक्रवाती तूफान 'यास' बढ़ रहा भारत की ओर, इन राज्यों में मचा सकता है तबाही
Demo Pic

डेस्क: अरब सागर में उठे ऊष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' (tauktae cyclone) के गुजरात और महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद अब एक और चक्रवात पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। यह चक्रवात पश्चिम बंगाल में 26-27 मई को पहुंच सकता है।भारत सरकार के मौसम विभाग ने इससे संबंधित एक अलर्ट पश्चिम बंगाल सरकार को अलर्ट भेजा है। यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहा है।  चक्रवाती तूफान 'यास' 26 मई शाम के करीब बंगाल और ओडिशा में दस्तक देगा। इस दौरान इन दोनों राज्यों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में भी इससे हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैइसका नाम 'यास' (Yaas) रखा है।यह नाम इसे ओमान द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची से निया गया है। यास पर्शिय़न भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है बेला।ऊष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर को प्रभावित कर सकता है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में पश्चिम बंगाल  में अम्फान तूफान ने तबाही मचाई थी।