पिथौरागढ़ के इस युवक को सड़क पर मिली दो तोले सोने की नथ और फिर ..!

पिथौरागढ़ के इस युवक को सड़क पर मिली दो तोले सोने की नथ और फिर ..!
शहर के एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की

पिथौरागढ़: शहर के एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की। जिला पुलिस ने युवक की इस ईमानदारी की जमकर तारीफ की है। दरअसल मंगलवार शाम रोहित चन्द पुत्र श्री भरत चन्द निवासी भूलागाँव पिथौरागढ़ को कमल बारात घर पिथौरागढ़ के सामने सड़क पर एक सोने की नथ मिली जो लगभग 02 तोले की थी। युवक ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए सोने की इस कीमती नथ को सुरक्षित कोतवाली पिथौरागढ़ के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद कोतवाली पिथौरागढ़ के प्रभारी निरीक्षक ने उस नथ के डिब्बे में दर्ज ज्वैलर के मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर नथ का हुलिया बताकर जानकारी प्राप्त की।  ज्वैलर ने बताया  कि यह नथ उसकी दुकान से हाल ही में ग्राम- बिसखोली गांव की एक महिला द्वारा बनवाई  है। कोतवाली निरीक्षक ने महिला का मोबाइल नम्बर लेकर सम्पर्क किया तो महिला की खुशी का ठिकाना न रहा। महिला को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर पुलिस ने नथ को उसके सुपुर्द कर दिया ।  रोहित चन्द द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया गया जो कि युवा पीढ़ी के लिए एक ईमानदारी व प्रेरणा का श्रोत है ।