भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप मोही का राइस मिल पर औचक छापा  

भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप मोही का राइस मिल पर औचक छापा    
भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप मोही का राइस मिल पर औचक छापा  
  • शिकायत मिलने के बाद मोही फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ निरीक्षण करने पहुंचे, 804 अघोषित बोरा टोटे जब्त किए
  •  मान सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस पॉलिसी' पर काम कर रहा मार्कफेड : अमनदीप मोही
  •  भ्रष्टाचार और मिलावट से बचें राइस मिलर्स : मोही

 चंडीगढ़, 28 दिसंबर: भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की 'जीरो टॉलरेंस नीति' का पालन करते हुए मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही ने नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर आज मलेरकोटला के अहमदगढ़ स्थित लक्ष्मी राइस मिल पर औचक छापा मारा।

 बुधवार को लक्ष्मी राइस मिल के निरीक्षण के दौरान अमनदीप सिंह मोही के नेतृत्व में मार्कफेड के फ्लाइंग स्क्वॉड को 804 अघोषित बोरा टोटे और 253 बोरा चावल कम मिला। इसके अलावा, 9 वैगन ( गाड़ीयां, 580 × 9 बोरियां) चावल मिल में अतिरिक्त रखे गए थे।

 अमनदीप मोही ने कहा कि 9 वाहन अधिक रखने पर संबंधित शेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टोटे की अघोषित बोरियों, जिन्हें शेलर द्वारा चावल में मिलाकर सरकार को बेचा जा रहा था, उन्हें धान नीति के क्लौज संख्या 9 के सबक्लौज-5 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 चेयरमैन मोही ने कहा कि मान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले दिन से ही जीरो टॉलरेंस की नीति है। मार्कफेड भी अपने दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वच्छ और पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राइस मिलर्स को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व मिलावट से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि राइस मिल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और छापेमारी के दौरान पाई गई कमियों और नियमों के उल्लंघन की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई होगी।