हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण व स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण व स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू

ऋषिकेश : उत्‍तराखंड के चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण व स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। आज गुरुवार को पंज प्यारों की अगुआई में ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जत्‍थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में बुधवार से एथिक्स इन्फोटेक कंपनी ने पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया। यहां श्रद्धालुओं का आफलाइन पंजीकरण हो रहा है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। पैदल मार्ग पर भी आवाजाही सुचारू है।
हेमकुंड साहिब में भी चारधाम की तर्ज पर कैरिंग कैपेसिटी के हिसाब से दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय की गई है। हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन अधिकतम 5 हजार श्रद्धालु ही मत्था टेक सकेंगे। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने बताया कि संख्या तय किए जाने के साथ ही पंजीकरण व स्लाट भी उसी हिसाब से जारी किए जा रहे हैं। यदि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो उन्हें ऋषिकेश में ही रोककर तय संख्या के हिसाब से यात्रा संचालित की जाएगी।