उत्तराखंड: दरगाह साबिर पाक में जायरीनों ने चढ़ाया आठ किलो चांदी से बना झूमर

उत्तराखंड: दरगाह साबिर पाक में जायरीनों ने  चढ़ाया आठ किलो चांदी से बना झूमर
उत्तराखंड: दरगाह साबिर पाक में चढ़ाया आठ किलो चांदी से बना झूमर

कलियर: पंजाब के जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक में आठ किलो चांदी से बना झूमर चढ़ाया। इस मौके पर जायरीनों ने अमनो-अमान, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। रविवार को पंजाब के अमृतसर से आए जायरीनों के एक जत्थे ने कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी की सरपरस्ती व शाह यावर मियां के नेतृत्व में पंजाब से लाया आठ किलो चांदी से बना झूमर पेश किया।
इसके बाद दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमनो-अमान की दुआ की गई। जत्थे में आए अशोक अरोड़ा ने बताया कि दरबार में उनकी गहरी आस्था है और उन्हें यहां आकर बहुत सुकून मिलता है। उन्हें यहां से बहुत कुछ मिला है। वह अक्सर यहां आते रहते हैं। शाह यावर मियां ने बताया कि चांदी के झूमर की कीमत लगभग पचास हजार रुपये है। इस दौरान गिन्नी अरोड़ा, धीराज अरोड़ा, गौरीश अरोड़ा, धारिया अरोड़ा, शफीक साबरी, आदिल हबीब, राव सिकन्दर हुसैन आदि मौजूद रहे।