दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में हुई उत्तराखंड के किसान की मौत, पुलिस ने की ये अपील

दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में हुई उत्तराखंड के किसान की मौत, पुलिस ने की ये अपील
फोटो साभार navbharattimes.indiatimes.com/

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के आईटीओ में एक किसान की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में किसान की मौत हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि किसान काफी तेज स्पीड में ट्रैक्टर चला रहा था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलट गया और उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए, जिससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एक साल पहले हुई थी शादी
मृत किसान की पहचान नवदीप सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले हैं। तीस साल के नवदीप मंगलवार को किसान संगठनों द्वारा आहूत ट्रैक्टर परेड में हिस्सा ले रहे थे। दिल्ली आईटीओ के सामने ट्रैक्टर पलटने से उनकी मौत हो गई। बताया गया कि एक साल पहले ही नवनीत की शादी हुई थी। हालांकि, किसान प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है कि नवनीत की मौत ट्रैक्टर पलटने से नहीं बल्कि पुलिस की गोली से हुई है। किसान की मौत के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
किसानों ने नवदीप का शव आईटीओ चौक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और कथित तौर पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि किसान की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है न कि पुलिस की गोली से। बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान एनसीआर इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई स्थानों पर झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने किसान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी की और आंसू गैस के गोले छोड़े।


ऊधमसिंह नगर पुलिस ने की ये अपील
"जनपद उधमसिंहनगर पुलिस  कृपया अवगत कराना है कि  दिल्ली किसान परेड में नवदीप  सिंह पुत्र विक्रमजीत सिंह निवासी ग्राम डिबडिबा निवासी जिला रामपुर,यूपी की मृत्यु होने की घटना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित हो रही है जिसपर उधमसिंहनगर पुलिस खेद व्यक्त करते हुए उसके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।  कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पुलिस द्वारा उसको गोली मारे जाने एवम उक्त व्यक्ति को जनपद उधमसिंहनगर का बताया जा रहा है। जिसके संबंध में जानकारी करने  पूर्णरूप से गलत एवं भ्रामक पाई गई  है। आप सभी से  जनपद उधमसिंहनगर पुलिस अनुरोध  करती है कि किसी भी झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें व शहर , गाँव का माहौल खराब न करने दें। जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा अनर्गल पोस्टों की लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है ।  सोशल मीडिया के प्लेटफार्म  पर झूठी एवं भ्रामक अफवाहें फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर दण्डत्मक कार्यवाही की जाएगी। आप सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक अफवाहों पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न करें । जनपद में शांति व्यवस्था एंवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाने में पुलिस का सहयोग करे। किसी भी भ्रामक सूचना/अफवाह  पर ध्यान न दें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधमसिंहनगर पुलिस