उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा हुआ 22 हजार पार

उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा हुआ 22 हजार पार
उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा हुआ 22 हजार पार

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए। राज्य में 946 नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 22180 हो गया है।वहीं आज नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं और 508 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 6871 हैं। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14945 है। देहरादून जिले में 272 कोरोना मरीज मिले हैं।
ऊधमसिंह नगर में 194,  हरिद्वार में 134, नैनीताल में 105, उत्तरकाशी में 50, अल्मोड़ा में 48, टिहरी में 37, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 28,रुद्रप्रयाग में 24, चंपावत में 20, चमोली और बागेश्वर में एक-एक कोरोना मरीज मिला है।प्रदेश में नौ संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में पांच, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में तीन और बेस अस्पताल कोटद्वार में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। इन्हें मिला कर मरने वालों की संख्या 300 हो गई है।