कुंभ मेला ड्यूटी पर हरिद्वार आए दारोगा का सड़क हादसे में निधन

कुंभ मेला ड्यूटी पर हरिद्वार आए दारोगा का सड़क हादसे में निधन
कुंभ मेला ड्यूटी पर हरिद्वार आए दारोगा का सड़क हादसे में निधन

हरिद्वार: कुंभ मेला ड्यूटी पर पौड़ी से हरिद्वार आए दारोगा सुनील कुमार का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। सुनील कुमार मूल रूप से रुड़की के रहने वाले थे। शनिवार की सुबह वह अस्थाई चौकियों के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए बाइक से बहादराबाद जा रहे थे। हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
रुड़की की शिवम विहार कालोनी निवासी सुनील कुमार उत्तराखंड पुलिस में एसआई थे। इन दिनों वह पौड़ी में तैनात थे। कुंभ ड्यूटी के लिए उनकी ड्यूटी हरिद्वार लगी थी। शनिवार की सुबह योगा क्लास और गणना के बाद वह कुंभ मेले की अस्थायी चौकी के स्थानों के चिह्नीकरण कार्य के लिए बाइक से बहादराबाद जा रहे थे। बहादराबाद में इब्राहिमपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे। नेम प्लेट के आधार पर पहले तो थाना कोतवाली में उनकी पहचान कराने का प्रयास किया। बाद में फोटो पुलिस से जुड़े ग्रुपों में डालने पर उनकी पहचान कुंभ मेला ड्यूटी में आए सुनील कुमार के रूप में हुई। कुंभ आईजी संजय गुंज्याल सहित मेला और जिला पुलिस के अधिकारी व जवानों ने हादसे में दारोगा की मौत पर शोक व्यक्त किया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।