वनाग्नि के समय छुट्टी में हैं गढ़वाल के डीएफओ साहब, वन मंत्री ने दिए हटाने के आदेश

वनाग्नि के समय छुट्टी में हैं  गढ़वाल के डीएफओ साहब, वन मंत्री ने दिए हटाने के आदेश
वनाग्नि के समय छुट्टी में हैं गढ़वाल के डीएफओ साहब, वन मंत्री ने दिए हटाने के आदेश

देहरादून: उत्तराखंड के वनमंत्री डा. हरक सिंह रावत ने भीषण वनाग्नि के इस दौर में छुट्टी पर गए डीएफओ गढ़वाल को हटाने के निर्देश गढ़वाल वन संरक्षक को दिए हैं। उन्होंने कहा कि फायर सीजन के दौरान अवकाश पूरी तरह बंद हैं, ऐसे में डीएफओ जैसे जिम्मेदार अधिकारी का अवकाश पर जाना गंभीर अनुशासनहीनता है। वन मंत्री रावत ने बढ़ती जंगलों की आग की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को आग पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल को फायर सीजन में महाकुंभ में अतिरिक्त जिम्मेदारी दिए जाने पर वनमंत्री ने नाराजगी जताई। वनमंत्री डा. हरक सिंह रावत मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी व वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में डा. रावत ने कहा फायर सीजन में वन महकमे के अधिकारियों सहित सभी कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है, इसके बावजूद डीएफओ गढ़वाल अवकाश पर हैं। उत्तरकाशी : वयाली के जंगलों में हरे पेड़ों का कटान, देखें...
बैठक में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीएफओ गढ़वाल केएस रावत स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर हैं। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल को डीएफओ गढ़वाल को हटाने के साथ ही डीएफओ सिविल सोहन लाल को गढ़वाल वन प्रभाग का प्रभार दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि अग्रिम व्यवस्था तक यह तैनाती रहेगी। वही शुक्रवार को पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है जिसके तहत मंत्री हरक सिंह रावत के आकस्मिक निरीक्षण के समय केएस रावत उप वन संरक्षक गढ़वाल वन प्रभाग अनुपस्थित पाए गए जिसको मंत्री ने गंभीरता से लिया है वन मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि उन्हें तत्काल रुप से हटाकर निकटतम प्रभागीय वन अधिकारी को तैनाती दी जाए हालांकि केएस रावत उपवन संरक्षक ज्यादातर स्वस्थ रहते हैं गढ़वाल वन प्रभाग अतिसंवेदनशील वन प्रभाग होने के फलस्वरूप संबंधित वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी के क्षेत्र से बाहर रहना प्रशासनिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से केस रावत को वन मुख्यालय देहरादून में संबंध करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग का कार्यभार सोहनलाल प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी सिविल व सोयम वन प्रभाग को अतिरिक्त रूप से हस्तांतरित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: कोरोना के चलते एलटी परीक्षा स्थगित

उत्तरकाशी : वयाली के जंगलों में हरे पेड़ों का कटान, देखें...

पिथौरागढ़ की युवती से काशीपुर में गैंगरेप

पंचायत चुनाव में पांच से अधिक लोगों की जुटान पर रोक, उल्लंघन करने पर लगेगा रासुका

उत्तराखंड: इन जिलों में 30 अप्रैल तक बंद हुए उच्च शिक्षण संस्थान, मंत्री धन सिंह ने दिए आदेश