बड़ी खबर :उत्तराखंड में भी हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

बड़ी खबर :उत्तराखंड में भी हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
बड़ी खबर :उत्तराखंड में भी सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

देहरादून: उत्तराखंड में भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो सकती हैं। विद्यालयी शिक्षा विभाग भी सीबीएसई की तर्ज पर 10 वीं की परीक्षा निरस्त और 12 वीं की परीक्षा को स्थगित कर सकता है। 10 वीं के बच्चों को परफॉर्मन्स के आधार पर पास माना जायेगा। विद्यालयी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि फ़ाइल निर्णय के लिए दो दिनों पूर्व ही मुख्य सचिव को भेज दी गई है जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम् ने बताया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए अन्य कोई विकल्प नहीं है। बताया कि 12 वीं के बच्चों की होने वाली परीक्षा से पूर्व 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा। आपको बताते चलें कि मीनाक्षी सुंदरम के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के काम को लॉक डाउन में भारत सरकार ने सराहते हुए ट्वीट भी किया था।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: कोरोना के चलते एलटी परीक्षा स्थगित

उत्तरकाशी : वयाली के जंगलों में हरे पेड़ों का कटान, देखें...