उत्तराखंड: ये दो ट्रेन सेवाएं आज से होंगी शुरू

उत्तराखंड: ये दो ट्रेन सेवाएं आज से होंगी शुरू
उत्तराखंड: ये दो ट्रेन सेवाएं आज से होंगी शुरू

देहरादून:(14 June 2021) कोरोना के केस घटने के साथ ही रेलवे अब बंद पड़ी रेल सेवाओं को दोबारा शुरू करने लग गया है। नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन आज से दोबारा शुरू किया जा रहा है। ट्रेनों के संचालन से यात्रियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस और देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

वहीं, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 11 जून से शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर नई दिल्ली जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी आरक्षण कराया है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही रेलवे बोर्ड उत्तर रेलवे और मंडल मुख्यालय की ओर से दर्जनभर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण कम हुआ है तो रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों का संचालन नए सिरे से शुरू किया जा रहा है।