राहुल गांधी को मानहानि केस में,सूरत के सेशंस कोर्ट ने दी जमानत, 13 मई को होगी फिर सुनवाई

राहुल गांधी को मानहानि केस में,सूरत के सेशंस कोर्ट ने दी जमानत, 13 मई को होगी फिर सुनवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत देदी है. गौरतलब है, मानहानि मामले में मिली सजा को चुनौती देने के लिए राहुल सूरत सेंशस कोर्ट पहुंचे थे जहां राहुल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें राहत दी है. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की एक महीने की अंतरिम जमानत भी बढ़ा दी है. 
 
 राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा हुई थी वहीं मानहानि मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद राहुल गांधी ने सेशंस कोर्ट में सजा को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी. जिस पर आज सुनवाई करते हुए सेशंस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. साथ ही मामले में अगली सुनवाई 13 मई को होने की बात कही है. 

राहुल गांधी के साथ आज कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके साथ कोर्ट रूम में मौजूद रहे जिसमे उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम नरेश मौजूद रहे। कई कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार भी किया गया।