आप ने जीएसटी को पीएमएलए एक्ट में लाने का किया विरोध, कहा - डूब जाएगी देश की इकोनॉमी

आप ने जीएसटी को पीएमएलए एक्ट में लाने का किया विरोध, कहा - डूब जाएगी देश की इकोनॉमी

केंद्र सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स  को पीएमएलए के अन्तर्गत लाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. आप जीएसटी को पीएमएलए एक्ट में लाने का विरोध किया. इसको लेकर आप का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की इकोनॉमी डूब जाएगी.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 7 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि अब जीएसटी भी पीएमएलए एक्ट में आएगा. जिसका मतलब जीएसटी देने वाले 1.38 करोड़ व्यापारी ईडी के शिकंजे में आ जाएंगे. ईडी किसी भी बड़े-छोटे दुकानदार पर पीएमएलए लगा सकती है और उसे बेल भी नहीं मिलेगी.