आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय पर फिर जताया भरोसा, एमसीडी मेयर पद के लिए किया नामांकन

आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय पर फिर जताया भरोसा, एमसीडी मेयर पद के लिए किया नामांकन

डॉ शैली ओबरॉय को मेयर प्रत्याशी और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया है. एमसीडी नियम के अनुसार पांच साल में 5 मेयर का कार्यकाल होगा, जिसमें प्रथम वर्ष महिला उम्मीदवार को मेयर बनाया जाना तय है. इसी नियम के अनुसार दिल्ली एमसीडी में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया था. जिन्होंने मेयर चुनाव के 274 मतों में से 150 मत हासिल कर बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था.

वहीं लगभग 2 महीनों में दिल्ली में बतौर मेयर के पद पर डॉ शैली ओबरॉय के कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है और एक बार फिर से मेयर चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दोबारा डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है. वहीं आज पार्टी द्वारा डॉक्टर शैली ओबरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित होने के बाद इन कयासों पर मुहर भी लग गई, लेकिन पार्टी द्वारा एक बार फिर से भरोसा जताने के पीछे की खास वजह यह बताई जा रही है।

दिल्ली एमसीडी में इस बार परिसीमन के बाद 3 मेयर के बदले 1 मेयर द्वारा सदन चलाने का प्रावधान तय रहा. इसके बाद डॉ शैली ओबरॉय के सामने पूरे दिल्ली के बुनियादी सुविधाओं को सुधारने की अकेले जिम्मेदारी रही, लेकिन बेहद कम समय के कार्यकाल में राजधानी की स्वच्छता, जनसुनवाई , सड़क निर्माण, शिक्षा, स्कूल संबंधित सुधार कार्य पर निर्णय लेने में डॉक्टर शैली सक्षम रहीं. यानी कहा जा सकता है कि बड़ी चुनौतियां होने के बावजूद बेहद कम समय में अपने तात्कालिक निर्णय से पार्टी को प्रभावित करने में ये कामयाब रही हैं।

मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय का दिल्ली सरकार के मंत्रियों से बेहतर तालमेल देखने को मिला. खासतौर पर ऊर्जा मंत्री आतिशी के साथ स्कूलों निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण जिसके बाद उन कार्यों में और गति देखने को मिली. परिणाम यह हुआ कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के इस युवा नेतृत्व पर राजधानी की जनता का अधिक भरोसा देखा जाने लगा।