कॉर्बेट पार्क में तैयार हुआ पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ,ये है खासियत

कॉर्बेट पार्क में तैयार हुआ पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ,ये है खासियत
फोटो साभार hindustan.com

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में उत्तराखंड का सबसे बड़ा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनकर तैयार हो गया है। यहां हाईटेक वेटरनरी हॉस्पिटल के साथ ही घायल बाघों के उपचार के लिए 10 और गुलदार के उपचार को 20 बाड़े बनाए गए हैं। पोस्टमार्टम हाउस भी बनाया गया है। जिम कॉर्बेट के रेस्क्यू सेंटर में हाईटेक सुविधाएं होने से पार्क के साथ ही प्रदेशभर के घायल वन्यजीवों का यहां उपचार हो सकेगा। दरअसल, फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉर्बेट भ्रमण पर आए थे, तब उन्होंने पार्क की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए यहां उत्तराखंड का सबसे बड़ा वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की थी।  पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर तैयार है। रेस्क्यू सेंटर उत्तराखंड का सबसे बड़ा सेंटर है। 
तीस हेक्टेयर में बने बाघों के लिए दस बाड़े
अधिकारियों के अनुसार रेस्क्यू सेंटर का निर्माण पूरा होने से वेटरनरी हास्पिटल में उपकरण लाने की तैयारियां हैं। डॉक्टर की टीम चुनी जा रही है। 30 हेक्टेयर रेस्क्यू सेंटर में बाघों के उपचार के लिए 10 बाड़े, गुलदार को 20 बाड़े हैं। अन्य वन्यजीवों के लिए भी व्यवस्था है। प्रदेश में अब तक रानीबाग, चिड़ियापुर में ही उपचार होता था।
प्रदेश का पहला वन्यजीव पीएम हाउस
कॉर्बेट में रेस्क्यू सेंटर बनने से बाघ, गुलदार, हाथियों और वन्यजीवों का पीएम खुले आसमान के नीचे नहीं होगा। वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस काफी बड़ा बनाया है। वहां जल्द वन्यजीवों का पोस्टमार्टम शुरू होगा। खुले में पोस्टमार्टम होने से संक्रमण का खतरा रहता था। 
बाड़ों में देख सकेंगे बाघ-गुलदार को
पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि जिन बाड़ों में बाघ और गुलदार को रखा जाएगा, वहां पर पर्यटकों को सफारी भी कराई जाएगी। बताया कि इससे पर्यटक बाघ और गुलदार के दीदार कर सकेंगे। भविष्य में हाथी बाड़ा बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।