टिकट के चक्कर में सीएम त्रिवेन्द्र के खिलाफ बागी बने विधायकों को पड़ी फटकार !

टिकट के चक्कर में सीएम त्रिवेन्द्र के खिलाफ बागी बने विधायकों को पड़ी फटकार !
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की अभी आहट भी शुरु नहीं हुई लेकिन लगता है सत्ताधारी पार्टी के कुछ विधायकों को अगले चुनाव में टिकट का डर सताने लगा है । शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ "बगावत" का बिगुल बजाते हुए दिल्ली दरबार पहुंच गए हैं। बगावत की खबर उड़ने का यह पहला मौका नहीं है। दरअसल उत्तराखंड के कुछ कुर्सी प्रेमी नेताओं को यहां राजनीतिक स्थिरता फूटी आंख नहीं सुहाती, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं नजर आती, यही नहीं इनको दलालों की कमर तोड़ने वाले राजनीतिक नेतृत्व भी नहीं पचता। दरअसल आदत जो पड़ गई है उत्तराखंड को बिकते देखने की इसीलिए जब से त्रिवेन्द्र सरकार बनी है तब से किसी न किसी बहाने सरकार को बदनाम करने की साजिशें चलती रहती हैं। ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला है। कहा जा रहा है कि कुमायूं के एक दिग्गज भाजपाई विधायक जी जो कि पंचायत चुनावों में अपनी बेटी तक को न जिता पाए अब सीएम के खिलाफ कुछ और विधायकों के साथ दिल्ली दरबार जा पहुंचे ताकि दबाव की राजनीति से या तो टिकट पक्का कर लिया जाए, या फिर सुरक्षित सीट का जुगाड़ हो जाए या फिर डेढ़ साल के लिए मंत्री पद ही मिल जाए। बहरहाल मामला इस बार ही फुस्स ही निकला।
ये है मामला
इन दिनों फिर से विधायकों की नौकरशाही से नाराजगी को मुख्यमंत्री से नाराजगी के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक "नाराज़" विधायकों का नेतृत्व डीडीहाट के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल कर रहे हैं। वहीं आज सोशल मीडिया में चुफाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की भी फ़ोटो वायरल हो रही है। वहीं भाजपा सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने कोरोना संकट की इस घड़ी में चुफाल द्वारा विधायकों को एकत्र कर अपनी ही सरकार ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने से नाराज़ है। चुफाल को आलाकमान से फटकार भी पड़ी है। आलाकमान द्वारा साफ कर दिया गया है कि वह क्षेत्र में जाकर काम करें। सरकार के खिलाफ असन्तोष न फैलाएं।नाम न छापने की सत्र पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि चुफाल 70 पार हो गए हैं। विधानसभा में सक्रियता भी कम है। इसलिए उन्हें लग रहा है कि अगली बार कहीं टिकट न कट जाए। इसलिए मन्त्री बनने की चाहत में वह ऐसा कर रहे हैं।वहीं विधायकों ने नौकरशाही को लेकर तो मीडिया में अपनी नाराजगी जाहिर की है लेकिन सरकार या मुख्यमंत्री को लेकर किसी विधायक ने इस तरह की बातें नहीं की।

भाजपा विधायक ने भी कसा तंज

इस घटनाक्रम पर भाजपा विधायक महेन्द्र भट्ट ने भी तंज कसते हुए चुफाल को नसीहत देता पोस्ट शोसल मीडिया पर शेयर किया। देखें पोस्ट