आम आदमी पार्टी 3 जून को उदयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेगी

आम आदमी पार्टी  3 जून को  उदयपुर में तिरंगा यात्रा निकालेगी

आगामी विधानसभा चुनाओ के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी द्वारा 3 जून को उदयपुर में संभागीय तिरंगा याञा निकाली जावेगी। पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया की जयपुर में 27 मई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक व प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने उदयपुर शहर व ग्रामीण के पदाधिकारीगणो को जयपुर में शपथ दिलाई गई उन पदाधिकारीगणो का आज उदयपुर में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें माला व पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह के दोरान पदाधिकारीगणो से संवाद कर पार्टी के प्रचार प्रसार की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। संवाद कार्यक्रम के दोरान 3 जून को संभाग स्तरीय तिरंगा याञा निकाली जाकर विधानसभा चुनाव का आगाज किया जावेगा। इस हेतु पार्टी द्वारा पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित विजय, जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड, लोकसभा सचिव मोहम्मद हनीफ,  कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण व्यास, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मयंक जानी,एस टी विंग के अध्यक्ष बी एल छानवाल यूथ विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव दिग्विजयसिंह सांरगदेवोत बाठेडा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, यूथ विंग अध्यक्ष किशन डांगी, महिला विंग जिलाध्यक्ष कल्पना सुहालका, जिला कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, मिडिया प्रभारी इन्द्रकुमार प्रजापत, संयुक्त सचिव गजेन्द्र सोनी, ब्लाक अध्यक्ष दलपत बातरा, ब्लोक अध्यक्ष हीरालाल पारगी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अबदुल रिहान,संयुक्त सचिव प्रेमनाथ योगी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप चौहान व उदयपुर शहर व ग्रामीण वार्ड अध्यक्ष, ब्लोक अध्यक्ष व सर्कल इंचार्ज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।