एटीजीएल अडानी गैस कम्पनी ने घटाए सीएनजी और पीएनजी के दाम नई दरें आज से लागू

एटीजीएल अडानी गैस कम्पनी ने घटाए सीएनजी और पीएनजी के दाम नई दरें आज से लागू

अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सीएनजी की दरों में 8.13 रुपये वही पीएनजी की दरों में 5.06 रुपये की कीमत में कमी की है।

 गौरतलब है कि यह दरें 8 अप्रैल से लागू की जायेगी एटीजीएल का यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को लागू करने के एक दिन बाद आया है।

वही सरकार का कहना है कि इन दरों से 10 फीसदी की कमी आयेगी।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में अवगत कराया कि घरेलू गैस की कीमतों को अब इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है। साथ ही अनुराग ने बताया की अब गैसों की कीमतें को हर महीने तय की जाएगी।