सीएम केजरीवाल और मान का छत्तीसगढ़ दौरा : 16 सितंबर को जगदलपुर में बड़ी सभा, बस्तर की आदिवासी सीटों पर आम आदमी पार्टी की नजर…!!

सीएम केजरीवाल और मान का छत्तीसगढ़ दौरा : 16 सितंबर को जगदलपुर में बड़ी सभा, बस्तर की आदिवासी सीटों पर आम आदमी पार्टी की नजर…!!

केजरीवाल और मान के पहले मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं। ‘आप’ के जारी बयान के अनुसार संजीव झा ने घोषित विधानसभा चुनाव के 10 उम्मीदवारों के साथ बैठक की। साथ ही बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल या कहें ग्राउंड लेवल पर पार्टी द्वारा किए जा कार्यों की समीक्षा के साथ कार्यकर्ताओं को चुनावी विजयी मंत्र भी दिया।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है, लेकिन पार्टी का फोकस बस्तर संभाग की सीटों पर ज्यादा है। आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी बस्तर क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का जगदलपुर दौरा अहम माना जा रहा है।

केजरीवाल के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में मंगलवार को तीन बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सक्ती जिले के कांग्रेस नेता चरणदास महंत के करीबी और जाने-माने समाजसेवी अनुभव तिवारी, कांकेर के रिटायर्ड डीएसपी डीएस डेहारी और धमतरी के भोजराज साहू ने ‘आप’ की सदस्यता ली।

छत्तीसगढ़ ‘आप’ प्रभारी संजीव झा ने उनका पार्टी में स्वागत किया। संजीव झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इन प्रमुख हस्तियों के शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। जो लोग छत्तीसगढ़ की प्रगति में योगदान देना चाहते हैं वे हर दिन ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं।