किसानों को बहरा करने वाले हथियार से लेकर ड्रोन तक, पुलिस इन वेपन्स का कर रही यूज

किसानों को बहरा करने वाले हथियार से लेकर ड्रोन तक, पुलिस इन वेपन्स का कर रही यूज

 एक बार फिर किसान अपनी मांगों को रोकने को लेकर दिल्ली की ओर से कूच कर रहे हैं। ऐसे में तीन साल पहले जो चूक हुई थी, उसे दिल्ली पुलिस दोहराना नहीं चाहती। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस 2021 से सबक लेते हुए इस बार पूरी तैयारी के साथ दिल्ली को जोड़ने वाली सभी बॉर्डर पर तैनात हो गई है।  पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली पहुंचने से पहले ही रोका जा सके।

खेतों में छोड़ा गया पानी
दिल्ली पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस भी अपनी कोशिशों में अब तक कामयाब भी हुई है. हथियारों के अलावा हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़कों के किनारे मौजूद खेतों में पानी छोड़ दिया गया है, ताकि ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खेतों के रास्ते आगे न ले जाया जा सके। 

किसानों को बहरा करने वाले हथियार के यूज की तैयारी?
बुधवार को, पुलिस ने अपनी तैयारियों को और मजबूत करते हुए सीमा पर ध्वनि हथियार यानी LRAD (Long-range acoustic device) को भी तैनात कर दिया। बुधवार को सामने आए कुछ वीडियोज में दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर लंबी दूरी के ध्वनिक उपकरण यानी LRAD तैनात करते हुए देखा गया। इसके जरिए दिल्ली पुलिस तेज आवाज के साथ किसानों को टारगेट बना सकती है। 

किसानों को रोकने के लिए लूब्रिकेंट्स का भी यूज
ड्रोन, आंसू गैस के गोले, ध्वनी हथियार के अलावा दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए एक और हथियार को यूज करने की तैयारी में है।  कहा जा रहा है कि अगर किसान घोड़ों का यूज कर बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हैं, तो सड़कों पर लूब्रिकेंट्स को बहाया जाएगा, जिससे फिसलन हो और घोड़े आगे न बढ़ सकें।