HSSC ने जारी किया हरियाणा पुलिस भर्ती का नॉटिफिकेशन 6 हजार पदों के लिए जल्द करें आवेदन

HSSC ने जारी किया हरियाणा पुलिस भर्ती का नॉटिफिकेशन  6 हजार पदों के लिए जल्द करें आवेदन

 हरियाणा में काफी दिनों से लंबित चल रही पुलिस भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हरियाणा में पुलिस भर्ती का नॉटिफिकेशन जारी हो गया है। HSSC द्वारा जारी किए गए नॉटिफिकेशन में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 20 फरवरी बताई गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है। गौरतलब है कि कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती में 1 हजार पद महिलाओं के लिए हैं बाकी 5 हजार पदों पर पुरुष अभ्यर्थी भर्ती होंगे। 

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस भर्ती को लेकर लिखा कि "हरियाणा में पारदर्शी भर्तियों के माध्यम से पढ़ाई में मेहनत कर रहे युवा लगातार नौकरी पा रहे हैं। 2014 से ही हमने "बिना पर्ची-बिना खर्ची" नौकरी देने का जो अभियान छेड़ रखा है उससे युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ने के साथ ही सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास जगा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणवी युवा पुलिस भर्ती की तैयारी पूरे मन से शुरू कर चुके होंगे। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।"