बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह सील, किसान जिंद-जान लगा बढ़ रहे आगे

बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह सील, किसान जिंद-जान लगा बढ़ रहे आगे

 किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली का टिकरी बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात कर दिए हैं। सिमेंटिड और लोहे के बैरिकेड की अलग-अलग लेयर लगाई गई हैं। वहीं टिकरी बॉर्डर से करीब 500 मीटर पहले बहादुरगढ बाईपास के पास हरियाणा पुलिस ने सीमेंट कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी है। 

आंदोलनकारी किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी तैनात है। वज्र वाहनों के साथ आंसू गैस के गोले भी लेकर पुलिस तैयार खड़ी है। सेक्टर-9 मोड़ से आगे जाने के लिए केवल पैदल जाने का रास्ता ही छोड़ा गया है। रास्ते रुकने से राहगीर परेशान हैं। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रुट डाइवर्ट किया गया है। दिल्ली जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई थी। फिलहाल टिकरी बॉर्डर पर माहौल पूरी तरह शांत है। हालांकि रात को कुछ किसान प्राइवेट गाड़ी में बैठकर आए थे, जिन्होंने किसान यूनियन का बैनर भी लगा दिया था लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापिस भेज दिया था।