भतीजे का चाचा अभय पर वार, कहा- नहीं बचेगी जमानत

भतीजे का चाचा अभय पर वार, कहा- नहीं बचेगी जमानत

 जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा अभय चौटाला पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे जाति- पाति की राजनीति करने लगे हैं, दिग्विजय चौटाला  कल सुबह कुरुक्षेत्र पहुंचे थे जहां उन्होंने थानेसर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बैठक में चाचा अभय चौटाला के जाट और बनिया के बयान पर तंज कसा और कहा कि ये अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे. सबको पता है कि थानेसर में अनके बाटा को कितने वोट मिले थे और अब भी यही हाल होगा. साथ ही कहा कि इनका एसा बयान राजनीति के गिरते स्तर को दिखा रहा है।  दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बाहरी लोग आते हैं और लोगों को गुमराह कर वोट लेने में कामयाब हो जाते हैं जबकि यहां काम करने को कोई तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के दौरान भी अभय चौटाला और भूपेंद्र हुड्डा ही जातिगत तौर पर केंद्र बिंदू बने थे और दोनों ही शून्य पर पहुंच चुके हैं। हमारे परदादा देवीलाल खुद की जाति कमेरे की बताते थे, वहीं अभय चौटाला ने ठीक उनके विपरीत ऐसा बयान देकर 35 जातियों को अपनाने से इंकार कर दिया है।दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बाहरी लोग आते हैं और लोगों को गुमराह कर वोट लेने में कामयाब हो जाते हैं जबकि यहां काम करने को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने ये भी कहा की जेजेपी यंहा ये स्थानीय उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और कुछ नाम सामले भी आए है. बाकीअंतिम फैसला पार्टी का होगा...अब देखना होगा की जजपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है.