भारत पर्व के लिए पंजाब नहीं भेजेगा झांकियां: सीएम भगवंत मान

भारत पर्व के लिए पंजाब नहीं भेजेगा झांकियां: सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि पंजाब 23 जनवरी से 31 जनवरी तक लाल किले में आयोजित होने वाले भारत पर्व के लिए राज्य की झांकी नहीं भेजेगा।


सीएम मान ने यह बयान रक्षा मंत्रालय के उस पत्र के जवाब में दिया जिसमें पंजाब सहित विभिन्न राज्यों को भारत पर्व में अपनी-अपनी झांकी प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

सीएम मान ने एक्स पर लिखा, "हम अपने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह, माई भागो, करतार सराभे, गदरी बाबा और महाराजा रणजीत सिंह के बलिदान को अस्वीकृत श्रेणियों में नहीं भेजेंगे। हम सम्मान देना जानते हैं..कोई जरूरत नहीं" बीजेपी की एनओसी का...'' 


बता दें कि आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी को शामिल किया गया है।