सिसोदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट का ईडी पर कड़ा रूख

सिसोदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट का ईडी पर कड़ा रूख

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस वक्त जेल में हैं। उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में जेल भेजा गया था। वहीं, सिसोदिया की जमानत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रूख दिख रहा है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा कि आप किसी को इस तरह जेल में नहीं रख सकते। इस पर बहस क्यों नहीं शुरू हुई?

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई-ईडी से सिसोदिया को जेल में रखने पर जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई आज भी जारी रहेगी। वहीं, जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने दोनों सीबीआई और ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASJ) एसवी राजू से पूछा कि सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर निचली अदालत में बहस कब शुरू होगी?