पीली साड़ी वाली मतदान अधिकारी याद हैं न..? अबकी बार बदल गया गेटअप

पीली साड़ी वाली मतदान अधिकारी याद हैं न..? अबकी बार बदल गया गेटअप

पीली साड़ी (Yellow Saree) वाली मतदान (Polling Officer) याद है न? जी हां, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में वायरल हुईं थी। हम रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) की ही बात कर रहे हैं, जिनकी एक तस्वीर रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थी। ये बात साल 2019 की है, जब वो 'पीली साड़ी' में पोलिंग बूथ पर पहुंची थीं, जिसके बाद उनकी तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर से लेकर वॉट्सऐप आदि पर फैल गई थीं। अब एक बार फिर वो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक (Trending Topic) बन गई हैं।
अबकी बार बदला लुक
उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election) चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में रीना द्विवेदी भी पोलिंग अधिकारियों में से एक हैं, इस बार जब वो बिना आस्तीन का ब्लैक टॉप और बेज पैंट में मतदान केंद्र पर पहुंचीं, तो उनकी तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गई।उनकी ये तस्वीरें तब खींची गई, जब उन्हें लखनऊ (Lucknow) के गोसाईगंज बूथ (Gosaiganj booth) संख्या 114 के बस्ती में मतदान केंद्र पर पहुंचते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में रीना द्विवेदी पोलिंग बूथ की ओर जाती नजर आ रही हैं। जब उनसे उनके लुक में बदलाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- थोड़ा बदलाव जरूरी है।
इंस्टाग्राम पर 2 लाख से फॉलोअर्स
उनकी पीली साड़ी वाली तस्वीर साल 2019 में उनके साथी द्वारा खींची गई थी, जब वो चुनाव की ड्यूटी पर थीं। इतना ही नहीं, अपनी तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के लिए भी उत्सुकता जाहिर की थी। इंस्टाग्राम पर रीना द्विवेदी काफी एक्टिव हैं, जहां उन्हें 2 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं। यहां वो अपनी जिंदगी के पलों को फैंस के साथ शेयर करती हैं।