5 दिन पहले ही आई नौकरानी ने जज के घर में की लाखों की चोरी, जानें पूरा मामला

5 दिन पहले ही आई नौकरानी ने जज के घर में की लाखों की चोरी, जानें पूरा मामला

जज के घर से नौकरानी 50 हजार रुपये नकद और सोने की चेन चोरी कर फरार हो गई। नौकरानी ने एक अप्रैल से जज के घर पर काम करना शुरू किया था। पुलिस ने शिकायत पर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से झज्जर निवासी विनोद कुमार ने दी शिकायत में बताया कि जज के घर पर एक अप्रैल से घरेलू सहायिका को काम के लिए रखा गया था। दिल्ली की मेड सर्विस कंपनी को अग्रिम सैलरी और कमीशन के तौर पर 42 हजार रुपये भी दिए गए थे। गुरुवार को जज घर पर नहीं थे और उनकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थी।

तभी मौके का फायदा उठाकर घरेलू सहायिका अलमारी में रखे 50 हजार रुपये और एक सोने की चेन चोरी कर फरार हो गई। कुछ देर तक जब नौकरानी घर पर नहीं दिखी,तो उसके नंबर पर फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द नौकरानी को गिरफ्तार किया जाएगा।