उत्तराखंड में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए सरकार: आम आदमी पार्टी

उत्तराखंड में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए सरकार: आम आदमी पार्टी
उत्तराखंड में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए सरकार: आम आदमी पार्टी

देहरादून: उत्तराखंड में कोराना का ग्राफ,दिन प्रतिदिन भयावह होता जा रहा है । अगस्त महीने की ही बात करें तो, अकेले इस महीने की शुरुवात से अब तक 58 मरीजों की मौत हो गई ,और इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या, 10 हज़ार पार कर गई । जबकि पिछले महीने इस बीमारी से मरने वालों की तादात 39 थी। आंकड़े साफ तौर पर बता रहे, कैसे त्रिवेंद्र सरकार इस पूरे मामले पर उदासीन दिखाई दे रही। टेस्टिंग बहुत कम हो रही, अगर टेस्टिंग बढ़ाई जाए तो निश्चित , ये आंकड़े और भी खतरनाक होंगे । आम आदमी पार्टी टी एस आर सरकार के कोविड़ को लेकर प्लानिंग और बेहतर इलाज को लेकर बेहद नाराज़ है और मांग करती है ,जल्द से जल्द सरकार टेस्टिंग फास्ट करे और सोशल डिस्टेंस के साथ साथ इलाज के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था करे ।  आम आदमी पार्टी  का कहना है, त्रिवेंद्र सरकार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से COVID19 पर कंट्रोल पाया उससे कुछ सीखना चाहिए। दिल्ली जैसे हालातों में COVID19 पर कंट्रोल कर लाइफस्टाइल को धीरे धीरे पटरी पर लाने की कोशिशों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी सीखना चाहिए ।
ये हालात सिर्फ देहरादून के नहीं हैं कोराना मैदानी जिलों के साथ साथ पहाड़ों पर भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है ।COVID19 मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की पूरी जानकारी, ना होने के चलते  ये स्थिति, और भी भयावह हो रही है ,इसके  संपर्क में आने से भी, ये आंकड़े लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे है। लेकिन त्रिवेंद्र सरकार को देख कर लगता है, उन्हें आने वाले समय से कोई इल्म नहीं है ।
आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर कहना है, सरकार COVID19 को लेकर गंभीर हो जाए । आपदा एक्ट के दौरान राजनैतिक कार्यक्रमों से परहेज़ करे,सोशल डिस्टेंस का खयाल रखें, टेस्टिंग की दरें बढ़ाए,और COVID19 मरीजों के लिए समुचित चिकित्सीय व्यवस्था का इंतजाम करे ।