अल्मोड़ा: जगंल में लगी आग ने रिजॉर्ट को लिया चपेट में, बाल-बाल बचे दर्जनों टूरिस्ट

अल्मोड़ा: जगंल में लगी आग ने  रिजॉर्ट को लिया चपेट में, बाल-बाल बचे दर्जनों टूरिस्ट

अल्मोड़ा : विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कसारदेवी के जंगल की आग ने इंपीरियल हाइट्स रिजोर्ट के एक हिस्से को जला डाला। इस रिजॉर्ट के रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। वहां ठहरे करीब 30 पर्यटकों ने बमुश्किल रिसार्ट से निकलकर जान बचाई। वन विभाग के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कतों के बाद देर शाम आग पर काबू पाया। इस दौरान रिजोर्ट में लाखों का नुकसान हो गया। शुक्रवार की पूर्वाह्न कसारदेवी और अल्मोड़ा के बीच कालीमट के जंगल में भीषण आग लग गई थी। धीरे-धीरे पूरे जंगल में आग फैलने लगी थी। हवा के साथ जंगल में तेजी से फैलने लगी। कुछ ही देर में कसारदवे स्थित इंपीरियल हाइट्स रिसार्ट में भी आग पहुंच गई। आग ने होटल को भी चपेट में ले लिया। होटल के रेस्टोरेंट इमारत में तेजी से आग फैल गई। कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेजी से आग की लपटों ने पूरी इमारत को घेर लिया। इस दौरान रिसार्ट के 15 कमरों में लगभग 30 पर्यटक ठहरे हुए थे।हालांकि बुक कमरों में आग पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया। लेकिन पर्यटकों ने वहां से भाग कर जान बचाई। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।