हिमालय की गोद में खिली ट्यूलिप की छटा, देखें तस्वीरों में.. इतना खूबसूरत स्वर्ग भी नहीं होगा

डीएफओ विनय भार्गव ने मुनस्यारी में ट्यूलिप गार्डन बनाने का प्लान तैयार किया।
हिमालय की गोद में खिले ट्यूलिप: मुन्स्यारी
3 / 6

3. डीएफओ विनय भार्गव ने मुनस्यारी में ट्यूलिप गार्डन बनाने का प्लान तैयार किया।

डीएफओ विनय भार्गव ने मुनस्यारी में ट्यूलिप गार्डन बनाने का प्लान तैयार किया। भार्गव का कहना है कि ट्यूलिप गार्डन से इस इलाके के टूरिज्म पर चार चांद तो लगेंगे ही, साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। ट्यूलिप गार्डन के मनमोहक नजारों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि पिथौरागढ़ दौरे के दौरान डीएफओ विनय भार्गव और उनकी टीम से 9 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर बनाए गए ट्यूलिप गार्डन के बारे में जानने को मिला. उनकी टीम ने मौसम, ऊंचाई और अन्य पैमानों के अनुकूल कई प्रयोग किए, जिसमें उन्हें अपेक्षित सफलता मिली।

पिछला आगे