पिथौरागढ़ : सौतेले बाप और मां ने बेच दी नाबालिग बच्चियां, राजस्थान के तस्करों समेत मां-बाप गिरफ्तार

पिथौरागढ़ : सौतेले बाप और मां ने बेच दी नाबालिग बच्चियां, राजस्थान के तस्करों समेत मां-बाप गिरफ्तार
Demo Pic

पिथौरागढ़। जिले की पुलिस ने मानव तस्करी के बड़े कांड का खुलासा किया है। साथ ही दो नाबालिग बेटियों को बेचने पर पुलिस ने मां, सौतेले पिता और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो नाबालिग लड़कियों के माता-पिता ने उनका सौदा 90 हजार रुपये में तय किया था, जिनमें 30 हजार रुपये सौतेले पिता को, 10 हजार रुपये मां और 50 हजार रुपये नाबालिग का सौदा करने वाले दलालों ने लिए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों से 1.07 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल और किशोरियों को उज्ज्वला पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है।
रात को ले जाई जा रही थीं नाबालिग लड़कियां
बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी से दो लड़कियों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने एंचोली चौकी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ से घाट की ओर जा रही स्कॉर्पियो को रोका तो उसकी सबसे पिछली सीट पर दो लड़कियां बैठीं मिलीं, जिनकी उम्र 12 और 14 साल थी। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे इन दो लड़कियों को शादी के लिए बनबसा होकर अलवर राजस्थान ले जा रहे हैं। इन दोनों का सौदा 90 हजार रुपये में हुआ है। इस पर पुलिस ने लड़कियों के माता-पिता समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें थाना लक्ष्मणगढ़ केरथल जिला अलवर राजस्थान की अहीर बस्ती नगलीतुर्क वायड काड्मूर निवासी राहुल यादव, थाना नदवई भरतपुर राजस्थान के ग्राम कैलूर निवासी तुलसी चौधरी समेत पिथौरागढ़ के ग्राम सल्ला चिंगरी निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू और वार्ड नंबर पांच मीना बाजार बनबसा निवासी वाहन चालक सनी सिंह शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 366ए, 370, 372 और आईपीसी 373 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया गया है।
मानव तस्करी रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है। पुलिस टीम ने सराहनीय काम किया है। मानव तस्करी या अन्य अपराधों की सूचना लोग पुलिस को 100 नंबर के माध्यम से दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।
- आरएस रौतेला, सीओ, पिथौरागढ़।