बड़ी खबर: इतने दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल हाई कोर्ट, फिर होगी वर्चुअल सुनवाई

बड़ी खबर: इतने दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल हाई कोर्ट, फिर होगी वर्चुअल सुनवाई
इतने दिनों तक बंद रहेगा नैनीताल हाई कोर्ट, फिर होगी वर्चुअल सुनवाई

नैनीताल: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हाई कोर्ट में 19 अप्रैल से मुकदमों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। हाईकोर्ट में 13, 15, 16 अप्रैल को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में हाईकोर्ट को सैनिटाइज किया जाएगा। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि 13, 15 व 16 अप्रैल को हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 17 अप्रैल को शनिवार व 18 अप्रैल को रविवार है। सोमवार शाम को रजिस्ट्रार धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब हाईकोर्ट 19 अप्रैल को खुलेगा। साथ ही मामलों की सुनवाई वीसी के माध्यम से होगी।
उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को शीतकालीन अवकाश के बाद हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई शुरू हुई थी। लॉकडाउन के बाद हाईकोर्ट में भी ऑनलाइन सुनवाई शुरू हुई थी। ऑनलाइन सुनवाई की वजह से  अदालती कामकाज पर असर पड़ा तो अधिवक्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उत्तराखंड बार काउंसिल की ओर से  जरूरतमंद अधिवक्ताओं को तीन तीन हजार की आर्थिक मदद भी दी गई।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: शादियों के लिए सरकार ने तय की लिमिट, इतने ही लोग हो सकते हैं शामिल