उत्तराखंड में आज मिले 272 नए कोरोना संक्रमित, 42 हुए ठीक

उत्तराखंड में आज मिले 272 नए कोरोना संक्रमित, 42 हुए ठीक
उत्तराखंड में आज मिले 272 नए कोरोना संक्रमित, 42 हुए ठीक

CORONAVIRUS in Uttarakhand देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रोजाना बढ़ रहेकोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े हालातों के चिंताजनक होने की गवाही दे रहे हैं। आज भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए 272 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे अधिक उद्यम सिंह नगर के 90 मामले है, जबकि राजधानी देहरादून से 30, हरिद्वार से 29, नैनीताल से 77, उत्तरकाशी से 1, अल्मोड़ा से 31, चंपावत से 11, पिथौरागढ़ से 2 मामले शामिल हैं। वहीं थोड़ी राहत की बात है कि आज 42 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इनको मिलाकर अब तक उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5717 तक पहुंच गया है।

  • इनमें से 3441 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं
  • वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं
  • 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं
  • ओर 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।