उत्तरकाशी के युवा ने हासिल की आईएएस की परीक्षा में शानदार सफलता

उत्तरकाशी के युवा ने हासिल की आईएएस की परीक्षा में शानदार सफलता
उत्तरकाशी के युवा ने हासिल की आईएएस की परीक्षा में शानदार सफलता

उत्तरकाशी: जिले में मोरी ब्लॉक के बंगाण क्षेत्र के एक युवक ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर रवांई घाटी का नाम रोशन किया है। किरोली गांव निवासी आदित्य सिंह चौहान की ऑल इंडिया में 315 रैंक है।मोरी ब्लाक के बंगाण क्षेत्र के किरोली गांव निवासी गब्बर सिंह चौहान के बेटे आदित्य सिंह चौहान ने इस वर्ष यूपीएससी की परीक्षा पास की है। आदित्य ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई दिल्ली से की है। इसके बाद उन्होंने 2016 में गोविन्द बल्लभ पंत विश्व विद्यालय पंतनगर से कम्प्यूटर सांइस में बीटेक किया है।
उनकी इस सफलता पर रवांई घाटी में खुशी का माहौल है। आदित्य के पिता गब्बर सिंह दिल्ली में जर्मनी के दक्षिण एशिया संस्थान हाईडिलबर्ग विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।आदित्य से बड़ी एक बहन है जो कि परास्नातक करने के बाद तैयारी कर रही है।
रवांई घाटी में खुशी का माहौल
आदित्य सिंह चौहान के पिता गब्बर सिंह चौहान ने बताया वे गत कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं, लेकिन अपने गांव उनका आना जाना रहता है। आदित्य की मां परमेश्वरी देवी गृहणी हैं। आदित्य सिंह चौहान की इस सफलता से रवांई घाटी में खुशी का माहौल है। इससे पूर्व वर्ष 2010 में बंगाण क्षेत्र के माकुड़ी गांव की सुमन रावत का आईएएस में चयन हुआ था।