दिल्ली में मेगा पीटीएम का आयोजन, CM केजरीवाल बोले- 'सरकारी की तरह MCD के स्कूलों को भी बदलेंगे'

दिल्ली में मेगा पीटीएम का आयोजन, CM केजरीवाल बोले- 'सरकारी की तरह MCD के स्कूलों को भी बदलेंगे'

दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में रविवार को संयुक्त रूप से मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों और निगम के 1532 स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक के आयोजन के लिए खास तैयारी की गई है. मेगा पीटीएम तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आयोजित हो रही है. इसमें कक्षा शिक्षक प्रत्येक छात्र के अभिभावक को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के साथ बच्चे की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के बारे में बताएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में आज नगर निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक साथ मेगा पीटीएम हो रही है. जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों को सभी बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों के साथ मिलकर बदला है, ऐसे ही अब नगर निगम के स्कूल को भी मिलकर बदलेंगे।

इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मेगा पीटीएम के आयोजन के मौके पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "पहली बार, दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों ने साथ मिलकर दिल्ली की मेगा पीटीएम का आयोजन किया है. शिक्षा के लिए जो काम बीजेपी करने की कल्पना भी नहीं सकती थी, वो काम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में आते ही कर दिया है. अब हर पेरेंट बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनेगा।