केजरीवाल ने दी दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम को मंजूरी

केजरीवाल ने दी दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम को मंजूरी

राजधानी में हरित और स्थायित्व गतिशीलता और परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ही अब महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंगलवार को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अब दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम 2023 को पूरे तरीक से मंजूरी दे दी गयी है।

बता दें कि यह स्कीम यात्री परिवहन सेवाएं प्रदान करने वाले एग्रीगेटर्स और उसी के साथ डिलीवरी सेवा प्रदाताओं को व्यापक रेगुलेशन और लाइसेंसिंग के लिए ही एक प्लेटफार्म मुहैया कराएगी। साथ ही अब यह फाइल LG ऑफिस को भेज दी गई है। वही केजरीवाल द्वारा इस बारे में बताया गया कि यह स्कीम वायु प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की जंग में मील का पत्थर साबित हों वाली है।

देखा जाए तो एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सेवा प्रदाताओं और ई-कॉमर्स संस्थाओं के ही commercial vehicle बेड़े को समयबद्ध तरीके से ही शून्य उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना अनिवार्य करने वाला दिल्ली अब देश का पहला राज्य भी बन गया है। साथ ही विश्व के ही उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है जहां इसी तरह की स्कीम प्रभावी होती दिखती है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि यह स्कीम दिल्ली में ही इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा शुरू करने का भी रास्ता भी साफ करती है और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा आगे बताया गया कि यह योजना दिल्ली में स्वच्छ और सुगम परिवहन व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम माना जा रहा है।