आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ

आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ

दिल्ली भाजपा प्रदेश संगठन को ताकत देने के लिए लगातार बैठक की जा रही है. इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी विस्तार में लगे हुए हैं. इसी बीच आपको बता दें कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में आप के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम झा, पूर्व निगम प्रत्याशी पूनम बलराम झा, प्रतिभा झा, राम प्रकाश शर्मा, संजय कुमार समेत कई समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली।

इस मौके पर सचदेवा बोले कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस करते हैं. कार्यकर्ताओं की बोलने की आजादी उनके छीन ली गई है. सवाल यह भी उठता है कि आज जो पूरी दिल्ली को ठग रहा है, वह अपने लोगों को भी ठग रहा है. बीजेपी जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को लेकर अभी चल रही है उसे अंजाम तक पहुंचा कर ही रहेगी।

वहीं सासंद मनोज तिवारी कहते है कि बीजेपी की लड़ाई एक ऐसी पार्टी के साथ है जो कि झूठ बोलकर और लोगों को धोखा देकर सत्ता पर काबिज हुई है. अब धीरे-धीरे एक-एक भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, औऱ जनता के साथ-साथ खुद केजरीवाल के भी शत्रु है. आगे वो कहते हैं कि बलराम झा के बीजेपी में शामिल होने से हर उस आप कार्यकर्ता को राहत मिली होगी जो खुद को ठगा महसूस करता है।