आम आदमी पार्टी देगी छत्तीसगढ़ को फ्री की रेवड़ी, केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ मे फुका चुनावी बिगुल

आम आदमी पार्टी देगी छत्तीसगढ़ को फ्री की रेवड़ी, केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ मे फुका चुनावी बिगुल

केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने सब अडाणी को दे दिया है। पंजाब में एक साल हुआ है, घाटे में चल रहे थर्मल पॉवर प्लांट को हमने खरीदा, उसे नफे में लाएंगे। चिट फंड सीओज की सारी संपत्ती जप्त करेंगे और नीलामी करके लोगों का पैसा वापस करेंगे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं, भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इस महारैली के सियासी मायने यही हैं कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरी ताकत के तौर पर खुद को देख रही है। दो राज्यों के सीएम का एक मंच में आकर जनता को संबोधित करके यह कहना चाहते हैं कि जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव चिंन्ह झाडू को चरितार्थ करते हुए एकतरफा झाडू लगाया था और जीत हासिल की थी, उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी प्रयास किया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के लोगों को दिल्ली के विकास का आइना दिखाने का प्रयास किया।

बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी की महारैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित किया। केजरीवाल ने मुफ्त की रेवड़ी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जन सभा में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 90 फीसदी घरों के बिजली बिल जीरो आते हैं। दिल्ली में गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलने लगी। क्योंकि नीयत साफ है, ये नहीं चाहते ऐसा हो, क्योंकि अगर गरीब का बच्चा पढ़-लिख कर कमाने लगा तो बीजेपी कांग्रेस के पास हाथ जोड़कर कौन आएगा?
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं- कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं। हमारी रेवड़ी मिलती तो है। मोदी जी ने जो 15 लाख हर खाते में डालने को कहे थे, वो मिलना तो दूर, जो हमारे घर ₹2000 पड़े थे, वो भी ले लिए।

केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने सब अडाणी को दे दिया है। पंजाब में एक साल हुआ है, घाटे में चल रहे थर्मल पॉवर प्लांट को हमने खरीदा, उसे नफे में लाएंगे। चिट फंड सीओज की सारी संपत्ती जप्त करेंगे और नीलामी करके लोगों का पैसा वापस करेंगे। नीयत हो तो मुमकिन है। साल 2000 में छत्तीसगढ़ बना। छत्तीसगढ़ के पास लोहा, जंगल, नदियां, खेती सब कुछ है, लेकिन अच्छे नेता और पार्टियां नहीं हैं। वरना 20 साल में राज्य का एक-एक परिवार अमीर होता। आप बीजेपी कांग्रेस से नाराज हैं तो आम आदमी की सभा में पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ आज घोटालों से जाना जाता है। बीजेपी को मौका मिला तो बीजेपी ने लूटा। कांग्रेस को को मौका मिला तो उन्होंने लूटा। पहले दिल्ली का भी यही हाल था। अब दिल्ली तरक्की के लिए जानी जाती है। नीयत साफ़ हो तो सब मुमकिन है। मोदी जी कहते हैं कि मैं जनता को फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूँ। तो मोदी जी, आपके वाले तो फ्री की रेवड़ी अपने घर ले जाते हैं। मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है।
मुफ़्त और 24 घंटे बिजली
-मुफ़्त और साफ पानी
-मुफ़्त तीर्थ यात्रा
-महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफ़र
-शानदार स्कूल बनाकर मुफ़्त शिक्षा
-शानदार महिला क्लानिक हॉस्पिटल बनाकर मुफ़्त इलाज
-युवाओं के लिए 12 लाख रोज़गार का इंतजाम

छत्तीसगढ़ के लोगों को भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए। सीएम ने कहा कि कभी सोचा है महंगाई इतनी क्यों? पेट्रोल यहां ₹102/लीटर है। उसमें से पेट्रोल की कीमत 57 रुपए/लीटर, बाकी 45रुपए /लीटर टैक्स। इतना टैक्स क्यों? ऐसे ही दूध, दाल, चाय, चीनी, चावल पर टैक्स है। ये सारा पैसा मित्रों के लोन माफ़ करने में दे रहे हैं।

मोदी जी ने कुल 11 लाख करोड़ का कर्ज़ अपने दोस्तों का माफ़ किया है। कुछ तो लिया ही होगा? बेईमानी करें मोदी जी और जेल जाएं ग़रीब के बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया ? उन्होंने कहा कि भारत को पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री चाहिए। मोदी जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने गांव स्कूल के बाद पढ़ाई नहीं की। कोई पढ़ा-लिखा पीएम कभी नोटबंदी नहीं करता। बोले नोटबंदी से भ्रष्ट्राचार खत्म होगा। क्या हुआ? आतंकवाद खत्म होगा, क्या हुआ? इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बिलासपुर में ‘चौथी पास राजा’ की ऐसी कहानी सुनाई, जिसमें अनपढ़ राजा ने अपनी मूर्खता से पूरा देश बर्बाद कर दिया था। केजरीवाल के भाषण की इन बातों से साफ जाहिर है कि केजरीवाल ने भाजपा, कांग्रेस और पीएम मोदी सभी को निशाना बनाया। जाहिर है कि आम आमदी पार्टी विधानसभा में पूरी ताकत झोकने जा रही है।