अदाणी घोटाले मामले की जांच जेपीसी से कराई जाए', आप सांसद संजय सिंह ने ओसीसीआरपी रिपोर्ट के बाद कही ये बात

अदाणी घोटाले मामले की जांच जेपीसी से कराई जाए', आप सांसद संजय सिंह ने ओसीसीआरपी रिपोर्ट के बाद कही ये बात

अदाणी समूह के संबंध में ओसीसीआरपी के ताजा दावों पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आप नेता ने गुरुवार को ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि विदेशों में फर्जी कंपनियां खोलकर हजारों करोड़ रुपए अदाणी की कंपनियों में लगाकर शेयरों की कीमत बढाई गई। 

आप नेता ने दावा किया कि चीन के व्यापारी चांग चूंग लिंग और यूएई के नासीर अली ने टैक्स हैवेन्स देशों मॉरिशस व बरमूडा में ये फर्जी कंपनियां खोली थीं। आप नेता बोले, "रिपोर्ट के अनुसार गौतम अदाणी के भाई विनोद अदाणी के साथ मिलकर भारत का पैसा विदेश भेजा गया। इसके बाद विनोद अदाणी की एक्सल कंपनी ने इनकी कंपनियों को अदाणी समूह में निवेश करने की सलाह दी।"

आप नेता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कहा कि 2014 के पहले से ही सेबी को अदाणी समूह में गड़बड़ी की जानकारी है। इसे बावजूद सही तथ्य सामने नहीं लाए जा रहे। आप नेता ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट को ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का संज्ञान लेना चाहिए।

आप नेता ने दावा किया कि जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ तो अदाणी समूह की कंपनियों को करीब पांच लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। आप नेता ने दावा किया, "खुद सेबी ने  छोटे निवेशकों का करीब 22 हजार करोड़ रुपए डूबने की बात कही।" आप नेता दावा किया, "एलआईसी ने भी 36 हजार करोड़ रुपए निवेश कर अदाणी की कंपनियों का शेयर खरीदा था और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद एलआईसी को 16 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।"