हरियाणा के इस जिले में खुले पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर लगी पाबंदी

हरियाणा के इस जिले में खुले पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर लगी पाबंदी

किसानों के 13 मार्च दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार ने बीते दिनों इंटरनेट सेवा बाधित करने के आदेश जारी के बाद अब पेट्रोल डीजल को लेकर भी कैथल जिला प्रशासन ने पत्र जारी कर कहा है कि केवल वाहनों में ही पेट्रोल व डीजल भरे, खुल्ले  पेट्रोल डीजल की बिक्री ना करें।

जिला प्रशासन कैथल द्वारा आदेश जारी किए गए है कि कोई भी पैट्रोल पम्प मालिक खुल्ले में तेल को बिक्री ना करे और तेल केवल वाहनों में ही डाले । इसलिए उक्त आदेशों की अनुपालना में आपको निर्देश दिए जाते है कि आप कैथल जिले में कार्यरत अपनी-अपनी कम्पनी के पैट्रोल पम्पों मालिकों को निर्देश जारी करें कि वो किसी भी व्यक्ति को खुल्ले में तेल की बिक्री ना करें।

केवल वाहनों में ही तेल डालें और यदि कोई पैट्रोल पम्प मालिक खुल्ले में तेल की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।