LPG सिलेंडर के दाम हुए कम :पीएम मोदी ने X पर लिखा- महिला दिवस पर हमारी सरकार ने जनता का बोझ कम किया, जानें नई कीमत 

LPG सिलेंडर के दाम हुए कम :पीएम मोदी ने X पर लिखा- महिला दिवस पर हमारी सरकार ने जनता का बोझ कम किया, जानें नई कीमत 

महिला दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,'इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।

 
अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।