धौलाछीना PHC को मिली एंबुलेंस की सौगात

धौलाछीना PHC को मिली एंबुलेंस की सौगात
धौलाछीना PHC को मिली एंबुलेंस की सौगात

अल्मोड़ा: जिले के धौलाछीना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक सुविधायुक्त एंबुलेंस की सौगात मिल गई है। लंबे समय से अस्पताल में आपातकालीन सेवा की मांग की जा रही थी। केंद्र को एंबुलेंस मिलने से लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।शनिवार को एमओआईसी डॉ. बीबी जोशी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अब तक एंबुलेंस की सुविधा नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ज्ञात हो कि पिछले माह व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात कर उन्हें एंबुलेंस के अभाव में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। धौलछीना पीएचसी के लिए एक एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने की मांग की थी।
इधर, एंबुलेंस मिलने पर लोगों ने डीएम का आभार जताया है। कहा कि अब तक गंभीर मरीजों को इलाज के लिए निजी और टैक्सी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया जाता था लेकिन अब एंबुलेंस मिलने से मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान चंदन सिंह मेहरा, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष प्रताप जीना, डॉ. मीनाक्षी पांडे, डॉ. गरिमा, दीपक पंत, डॉ. सीएस पांडे, उमेश चंद्र जोशी, देवेंद्र सिंह हिमांशु आदि थे।