सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- 'इन्होंने देश को बेच दिया, सही समय आने पर महिलाएं देंगी जवाब'

सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- 'इन्होंने देश को बेच दिया, सही समय आने पर महिलाएं देंगी जवाब'

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल दिया है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद इसको लेकर पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन्होंने तो पूरा देश... बेच दिया. महिला आरक्षण भी सिर्फ जुमला है. समय आने पर देश की महिलाएं इन्हें जवाब देंगी।

आप सांसद संयज सिंह यही पा नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आई है, तभी से यह कहा जा रहा है कि मोदी है तो मुमकिन है. अगर ऐसा है तो क्या 18 Crore लोगों को नौकरी मिल गई? क्या महंगाई कम हो गई? क्या सभी को पक्का मकान मिल गया? क्या काला धन वापस आ गया? क्या किसानों को फसल का सही दाम मिल गया? क्या 15 लाख रुपये लोगों को मिल गया. नहीं न.... इसलिए मैं, कहता हूं महिला आरक्षण सिर्फ जुमला है. क्या फसल का दाम दोगुना हो गया. बेवकूफ बनाने की बीजेपी की इस परंपरा को हम लोग पहचान गए हैं. अब उनका कुछ भी चलने वाला नहीं है।

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​बीजेपी और विरोधी दलों के बीच सियासी घमासान चरम पर है. इंडिया गठबंधन के नेता इस बार बीजेपी को सत्ता से हर हाल में बेदखल करना चाहते हैं. वहीं, केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व भी विपक्ष को लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में सियासी मात देने के लिए कमर कस चुकी है. इसी क्रम में मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास कराकर विपक्ष को दबाव में लेने की कोशिश की है. दूसरी तरफ विपक्षी नेताओं का कहना है कि जनता सबकुछ जानती है. लोकसभा चुनाव के दौरान लोग बीजेपी को उसके वादाखिलाफी का करारा जवाब देंगे।