दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र आस्तिक नारायण को मिले 100 फीसदी अंक, केजरीवाल ने हौसला बढ़ाया

दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र आस्तिक नारायण को मिले 100 फीसदी अंक, केजरीवाल ने हौसला बढ़ाया

आस्तिक नारायण ने जेईई मेंस की परीक्षा में 100 फीसद अंक हासिल किए हैं। आस्तिक नारायण दिल्ली सरकार के ईस्ट दिल्ली स्थित राधेश्याम पार्क, सर्वोदय बाल विद्यालय के छात्र हैं। आस्तिक ने बताया कि अगर आईआईटी में उनका दाखिला होता है तो वह कम्प्यूटर साइंस का कोर्स लेंगे। आस्तिक ने बताया कि आगे चलकर वह यूपीएससी क्लियर करना चाहता है।

आस्तिक के पिता ने बताया कि आस्तिक और उनके छोटे भाई को उन्होने 6वीं तक घर पर ही पढ़ाया था। आस्तिक इतना मेधावी छात्र है कि जब वो 10वीं की पढ़ाई कर रहा था, तब उन्हें 12वीं के कोर्स की पूरी जानकारी थी। माता-पिता ने बताया कि आस्तिक ने पढ़ाई पर हमेशा ध्यान दिया और शुरू से ही उनकी हर विषय पर अच्छी पकड़ थी।

सोमवार को आस्तिक ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की। सीएम ने कहा कि आस्तिक की इस सफलता ने उनके माता-पिता के साथ ही दिल्ली सरकार को भी गौरवांवित किया है।