'24 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़', प्रियंका गांधी का PM से सवाल

'24 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़', प्रियंका गांधी का PM से सवाल

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने नीट का पेपर लीक होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी पूरे मामले को लेकर चुप हैं   प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबर आ रही है. देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ. पिछले दस बरसों से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने आगे कहा, ''इसीलिए बेरोजगारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है. हमारे न्याय पत्र का संकल्प है कि पेपर लीक बंद होगा. भर्तियां कैलेंडर के हिसाब से निकलेंगी. खाली पद भरे जाएंगे. युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बंद होगा और हम ये करके दिखाएंगे.''