पंजाब कैबिनेट की मीटिंग पूरी, मंत्री हरपाल चीमा ने बताए अहम फैसले

पंजाब कैबिनेट की मीटिंग पूरी, मंत्री हरपाल चीमा ने बताए अहम फैसले

हरपाल चीमा ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए। जिसमे मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू करने का फैसला लिया गया है।

गुरु पर्व से इसकी शुरुआत की जाएगी।जिसमे वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जायेगी। इसमें सरकार के 40करोड़ रुपए खर्च होंगे।मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया है जिसमे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कुलदीप सिंह धालीवाल और लालजीत भुल्लर शामिल है।

इसके अलावा जंगी विधवाओं को मिलने वाली  पेंशन बड़ाकार 20हजार करने का फैसला। अर्धसैनिक बालों के लिए लिया फैसला। दिव्यांग सैनिकों के लिए जो सैनिक 76से 100प्रतिशत तक दिव्यांग है उनकी ex ग्रेशिया राशि 20लाख से बढ़ाकर 40 लाख ,जो 51 से 75 प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों के लिएं  ex ग्रेशिया राशि 10लाख से बढ़ाकर 20 लाख, 25प्रतिशत से 50प्रतिशत दिव्यांग सैनिकों के लिए ex ग्रेशिया राशि 5लाख से बढ़ाकर 10लाख तक करने का फैसला लिया है।

इसके अलावा व्यापारियों के लिए अहम फैसला लिया गया है।जब अरविंद केजरीवाल पंजाब में आए थे तब व्यापारियों ने काफी समस्याएं उन्हें बताई थी। जिसमे पंजाब सरकार ने vat सहित अलग तरह के 1करोड़ तक के बकाया टैक्स ots के तहत  50प्रतिशत तक माफ करने का फैसला लिया है। यह स्कीम 15नवंबर से शुरू होकर 15मार्च तक जारी रहेगी।

 इसके अलावा पटवारी और कानुगो के लिए कोई कॉमन कार्डर नहीं था ।आज की कैबिनेट की बैठक में पटवारियों और कानूगो का कॉमन कार्डर बनाए जाने का फैसला लिया गया है।

आज हुई पंजाब कैबिनेट बैठक में हमने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए लंबे समय से लंबित वैट के मुद्दे को हल करने के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी दे दी है।जिससे लगभग 60हजार व्यापारियों को फायदा होगा और लंबे समय से चलती आ रही परेशानी दूर होगी। हम पंजाब में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।