भरभराकर गिर पड़ी मेयर ऑफिस की छत, चोटिल होने से बचे मेयर और कर्मचारी

भरभराकर गिर पड़ी मेयर ऑफिस की छत,  चोटिल होने से बचे मेयर और कर्मचारी
भरभराकर गिर पड़ी मेयर ऑफिस की छत, चोटिल होने से बचे मेयर और कर्मचारी

हरिद्वार: हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के ऑफिस की फोर सीलिंग गुरुवार को एकाएक भरभरा कर नीचे आ गिरी। इस दौरान मेयर अपने ऑफिस में थीं। हादसे में मेयर और अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गए। दरअलस मेयर दफ्तर दशकों पुराने भवन में बना है। इस पुराने भवन की जर्रज छत को ढकने के लिए मेयर के चुनाव से ठीक पहले कार्यालय में फोर सीलिंग लगाई गई थी।
गुरुवार को मेयर अनीता शर्मा देवपुरा चौक के निकट अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठी थीं कि अचानक छत के फोर सीलिंग की प्लेटें भरभराकर नीचे आ गिरी। मेयर के टेबल पर तीन प्लेटें गिरी। गनीमत रही कि मेयर को कोई चोट नहीं लगी। फोर सीलिंग गिरने की सूचना पर मेयर प्रतिनिधि, पार्षद और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। 
मेयर ने मीडिया को बताया कि नगरीय निकायों की आचार संहिता से ठीक पहले तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मेयर कार्यालय का नया भवन बनाने का शिलान्यास भी किया था। लेकिन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार होने के साथ नए कार्यालय का निर्माण भी लटका गया है। वहीं मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी भी जर्जर कार्यालय की अनदेखी कर रहे थे। अधिकारियों के कार्यालय शानदार बने हैं। सीसीटीवी से लेकर सुविधाओं से लैस हैं। जबकि मेयर के कार्यालय के बाथरूम की टोंटी भी खराब होती है तो उसे बदलने के लिए महीनों लग जाते हैं। अशोक शर्मा ने कहा कि घटिया गुणवत्ता की फोर सीलिंग लगाए जाने की निष्पक्ष जांच कराई जाए।