घोसी उपचुनाव में सपा जीत की तरफ, ओम प्रकाश राजभर बोले- 'हम हार स्वीकार करेंगे

घोसी उपचुनाव में सपा जीत की तरफ, ओम प्रकाश राजभर बोले- 'हम हार स्वीकार करेंगे

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि  घोसी की जनता ने जो फैसला किया है हम उसका स्वागत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा हमसे गलती रह गई उन कमियों को दूर करेंगे और लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेंगे. राजभर हाल में बीजेपी के गठबंधन में शामिल होने के बाद घोसी उपचुनाव में प्रचार की कमान संभाले हुए थे।

राजभर अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने घोसी उपचुनाव में जीत का दावा किया था और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं. उन्हें गठबंधन का व्यवहारिक ज्ञान नहीं है. अखिलेश ने बसपा से गठबंधन किया, टूट गया. ऐसे ही कांग्रेस के साथ पहले गठबंधन किया था, अब फिर कर रहे हैं, वो भी टूट जायेगा. लोक दल से गठबंधन देख रहे हैं. सुभासपा से गठबंधन हुआ तो सीट नहीं दे पा रहे थे. दूसरे चरण में हमसे बोले, आपके सिंबल पर सपा प्रत्याशी लड़ेगा. आज वो बोल रहे हैं कि उन्हें लगता है विधायक उनके हैं। लेकिन, वो निगाह इधर न करें. वरना महाराष्ट्र की घटना सपा में दोहराई जायेगी।

सपा की ओर लागू किये गये पीडीए फॉर्मूला पर ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश जी नासमझ की तरह बात करते हैं. आप पीडीए की बात करते हो समान्य वर्ग की बात नहीं करते हो. पीडीए का विलय एनडीए में हो गया है. जब एनडीए ने घोसी उपचुनाव में पीडीए का प्रत्याशी खड़ा कर दिया तो सपा को दर्द हो रहा है. यह तो उपचुनाव है, 2024 के चुनाव में तो इनका कहीं खाता नहीं खुलेगा।