उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में ‘मेरी माटी मेरा देश' अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में ‘मेरी माटी मेरा देश' अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में ‘‘मेरी माटी मेरा देश'' अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग: ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम का आज जनपद के दो विकास खंडों अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत बरगाली, उषाड़ा, भिंगी में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ग्रामीणों द्वारा पंचप्रण शपथ एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई।
      खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जिसमें ग्राम पंचायत दानकोट के शहीद चित्रा लाल, शहीद भागचंद सिंह रावत, शहीद जय सिंह रावत तथा ग्राम पंचायत जुंटाई में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में ’शिला फलकम’ स्थापित किया गया जिसमें शहीद भगवंत सिंह एवं गजपाल सिंह का नमन एवं वंदन किया गया तथा परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों ने पंचप्रण शपथ एवं राष्ट्रगान का आयोजन कर वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए समस्त ग्राम वासियों द्वारा राष्ट्र योगदान के लिए शपथ भी ली गई। इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ग्राम वासियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।